Monday, May 16, 2011

मेरी दुनिया

मेरी इस दुनिया मै खलल न डालना ..
सिर्फ मै जनता हु. ये मेरी बनाई हुई है.

तनहा ही रहने दे

तनहा हु तनहा ही रहने दे, इस कदर फिर मुझे प्यार न कर.
इन जख्मो को हरा रहने दे, मरहम लगा के इन्हें बर्बाद न कर.

जरुरी बदलाव

मै बदल दूंगा हसरत और तमन्ना!
तू जिंदगी तो नहीं जो तेरी मुझे जरुरत हो.

उसने कहा

उसने कहा तुममे पहले जैसी बात नहीं,
मैंने कहा जिंदगी मै तेरा साथ नहीं,

उसने कहा अब भी किसी की आँखों मै डूब सकते हो?
मैंने कहा अब किसी की आँखों मैं वो बात नहीं,

उसने कहा क्यों इतना टूट कर चाह मुझे,
मैंने कहा इन्सान हूँ मैं पत्थर जात नहीं.

उसने कहा बेवफा हूँ मैं?
मैंने कहा अब मुझे वफ़ा की तलाश नहीं,

उसने कहा मुझे भूल जा अब .
मैंने कहा तुम हकीकत हो कोई ख्वाब नहीं.

जादा मांग

हर बार मुक़दर को गलत ठहराना अच्छी बात नहीं,
मेरे दोस्त
कभी-कभी हम भी हद से जादा मांग लेते है.

रास्तो से फासले

किसी ने रास्तो से फासले तय किये,
किसी ने रास्तो पे फासले तय किये.

अनजान मुसाफिर

अनजान मुसाफिर मंजिल से.
रास्ते इतने बदले की मंजिल बदल गयी.

आइना तोड़ने वाले

आइना तोड़ने वाले, ये तुझे याद रहे,
अक्स बंट जाएगा ,
तेरा भी , कई टुकड़ों में

उनकी चाह

वो इस चाह मै रहते है की हम उनसे उनको मांगे.
और हम इस गुरूर मै रहते है की हम अपनी ही चीज क्यूँ मांगे.

समझदारी

जो ना आये मीठा बोलना,
तो खामोश होना अच्छा है,

जिस समझदारी से टूटे रिश्ते,
उस से नादान होना अच्छा है.

अक्ल के इजाफे ने बढ़ा रखी है,
आज अपनों से अपनों की दूरियाँ,

किस्तों में दे रही है तुझे,
हर रोज मौत जिन्दगी.

जो मर मर के जी रहे हो,
उससे कुर्बान होना अच्छा है.

आओ मिलकर बदले,
आज अपने जीने का सलीका.

जिस ठहराव से खो जाये उमंग,
उससे हैरान होना अच्छा है.

अब 'वो' बात नहीं होती

मुझसे ही अब मेरी मुलाकात नहीं होती
मिलता तो रोज हूँ,पर अब 'वो' बात नहीं होती

ज़ेहन पर अब भी उसके,दिखती है मेरी मुस्कान
पर चहरे पर अब खुशियों की सौगात नहीं होती

बूँद बूँद से कहा मिटेगी,मेरी जन्मो की प्यास,
नसीब में अपने कभी जम के बरसात नहीं होती

ख्वाब सजाने को दिल किस का नहीं करता यारो?
पर मेरी किस्मत में अधजगी रात नहीं होती

वो क्या आया कि मेरी तकदीर,मेरा मुकदर ले गया
अब सहन मुझसे और ये 'तनहा गमे हालात' नहीं होती

Wednesday, May 11, 2011

आरजू इंतज़ार की

आरजू नहीं रही किसी का इंतज़ार करने की!
अब तो वो रास्तो पर भी मिल जाये तो रुका नहीं करता.

संगदिलों की दुनिया

ये संगदिलों की दुनिया है ज़रा संभल कर चलना!
यहाँ पलकों पर भी विठाया जाता है तो नजरों से गिराने के लिए.

प्यार की पहचान

प्यार की पहचान अभी बाकी है,
इश्क की राह मे ये इम्तिहान अभी बाकी है.

दिल को क्या समझाना

दिल को समझाने की जरुरत क्या ?
मोहब्बत हो गयी तो कही जाने की जरुरत क्या ?

जालिम जमाना

जालिम है जमाना जज़्बात नहीं समझता.
दिल मे है क्या बात नहीं समझता